नमामि गंगे हिन्दी दिवस कविता प्रतियोगिता-2018 - Scholarships and Contests for Indian Students

Friday, 28 September 2018

नमामि गंगे हिन्दी दिवस कविता प्रतियोगिता-2018

हिन्दी संवैधानिक रूप से भारत की प्रथम राजभाषा और भारत की सबसे अधिक बोली और समझी जाने वाली भाषा है। 14 सितंबर से 28 सितंबर, 2018 राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन हिन्दी पखवाड़ा मनाया जा रहा है। गंगा बेसिन के हिन्दी भाषी क्षेत्र को गंगा स्वच्छता के इस महाअभियान से जोड़ने के लिए हिन्दी दिवस कविता प्रतियोगिता, सोशल मीडिया और वेबसाइट के माध्यम से आयोजन कर रहा है।

कविता प्रतियोगिता का विषय- ‘हम लोगों को गंगा में प्रदूषण करने से कैसे रोकें’

प्रतियोगिता के विजेताओं को नकद पुरस्कार और ई-प्रमाणपत्र भी प्राप्त होंगे

प्रथम पुरस्कार - 11,000 रूपये
द्वितीय पुरस्कार - 10,000 रूपये
तृतीय पुरस्कार - 7,500 रूपये
चतुर्थ पुरस्कार – 6000 रूपये
पंचम पुरस्कार – 5000 रूपये

आप अपनी कविता एनएमसीजी वेबसाइट या माईगोभ पर वर्ड डोक्युमेंट या पीडीएफ डोक्युमेंट अपलोड करके या कविता को उपयुक्त जगह पर पेस्ट कर हमें भेज सकते है।

नियमों और शर्तों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

किसी भी प्रतियोगिता से संबंधित प्रश्न के लिए संपर्क करें:
उज्जवल अग्रेन
ईमेल- ujjwal.agrain@nmcg.nic.in

No comments:

Post a Comment

Thank you for leaving your comment. Your comment will appear here after moderated by the administrator. Only comments having proper names of the person with a genuine content will be considered for publishing.

Post Bottom Ad