Balbharti Essay Contest - बाल भारती निबंध प्रतियोगिता 2016 - Scholarships and Contests for Indian Students

Friday, 23 December 2016

Balbharti Essay Contest - बाल भारती निबंध प्रतियोगिता 2016

प्रकाशन विभाग, भारत सरकार बाल दिवस के अवसर पर बाल भारती की और से हर वर्ष बच्चों के लिए निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जाती है.
10 से 16 वर्ष तक के बच्चों के लिए 

नीचे दिए गए विषयों में से एक विषय पर लगबग 1500 शब्दों में निबंध लिखकर भेजें

  • मेरी भेटी मेरा मान - भेटी बचाओ भेटी पढाओ
  • स्वच्छ तन-स्वच्छ मन: सफल भारत - स्वच्छ भारत
  • तिलस्मी दुनिया एवानी तरंगों की - डिजिटल इंडिया
  • आओ गंगा स्वच्छ करें - नमामि गंगे
  • अपना हाथ जगन्नाथ- स्किल इंडिया
  • हम स्मार्ट, सिटी स्मार्ट, देश स्मार्ट - स्मार्ट सिटी
पुरस्कार
प्रथम पुरस्कार : रु. 8000
द्वितीय पुरस्कार : रु. 6000
तृतीय पुरस्कार : रु. 4000
दस प्रोत्साहन पुरस्कार: रु. 1000

  • इस प्रतियोगिता में 15 अक्टूबर 2000 से 15 अक्टूबर 2006 के बीच की जन्मतिथि वाले बच्चे भाग ले सकते है.
  • प्रविष्टि के साथ स्कूल प्रधानाचार्य/राजपत्रित अधिकारी से प्रमाणित जन्म प्रमाण पात्र की प्रति भेजें
निबंध प्राप्त होने की अंतिम तिथि: 30 दिसम्बर 2016

निबंध के साथ अपना नाम, उम्र, कक्षा, टेलेफोन व मोबाइल नं और घर का पूरा पता साफ-साफ अक्षरों में नीची लिखे पते पर भेजें.

प्रकाशन विभाग
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार
कमरा नं. 645, सूचना भवन, सी जी ओ कॉम्प्लेक्स, लोदी रोड, नई दिल्ली - 110 003

लिफाफे के ऊपर "बाल भारती निबंध प्रतियोगिता 2016" लिखें


blication Division is organizing Balbharati Essay Contest (Hindi Essay Contest) in connection with Children's Day 2016.

Eligibility: Students in the age group of 10-15 years
Topics are given above.
Word limit: 1500
Last date: 30 December 2016
Include certified copy of date of birth certificate. Write your Name, class, age, telephone/mobile number and full residential address.
Superscribe envelope with "बाल भारती निबंध प्रतियोगिता 2016"
Send to the address given above





1 comment:

Thank you for leaving your comment. Your comment will appear here after moderated by the administrator. Only comments having proper names of the person with a genuine content will be considered for publishing.

Post Bottom Ad